27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

दिल्ली सरकार ने स्कूलों में एनईपी लागू करने के लिए नोडल शिक्षक नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की

Newsदिल्ली सरकार ने स्कूलों में एनईपी लागू करने के लिए नोडल शिक्षक नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के स्कूल स्तर पर कार्यान्वयन को मजबूत करने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने अपने स्कूलों में नोडल शिक्षकों को नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

एक परिपत्र के अनुसार, यह पहल शिक्षकों को ज़मीनी स्तर पर एनईपी से जुड़े सुधारों को लागू करने के लिए आवश्यक कौशल और समझ प्रदान करने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है।

पिछले महीने जारी किए गए परिरपत्र के अनुसार शिक्षा निदेशालय (डीओई),नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी),दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और दिल्ली छावनी परिसद (डीसीबी) के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक स्कूल से एक शिक्षक को नियुक्त करने के लिए कहा गया है, जो अपने विद्यालय में एनईपी से जुड़ी गतिविधियों के प्रमुख समन्वयक और मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे।

परिरपत्र में बताया गया कि ये नोडल शिक्षक नीति को कक्षा में लागू करने में मदद करेंगे।

शिक्षकों नियुक्त करने के लिए नामांकन की प्रक्रिया गूगल फॉर्म के माध्यम से की जाएगी और इसकी अंतिम तिथि 15 जून रखी गई है।

भाषा

योगेश माधव

माधव

See also  India's 3.5-4.5 Million Creator Economy Powers ₹3,500 Crore Influencer Marketing Industry Growth: Kofluence Influencer Marketing Report 2025

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles