27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

सुरक्षित परिचालन के लिए रनिंग रूम में अनावश्यक बातचीत से बचें ट्रेन चालक दल : रेल मंत्रालय

Newsसुरक्षित परिचालन के लिए रनिंग रूम में अनावश्यक बातचीत से बचें ट्रेन चालक दल : रेल मंत्रालय

(जीवन प्रकाश शर्मा)

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) रेल मंत्रालय चाहता है कि लाल सिग्नल पार करने के मामलों को रोकने के लिए ट्रेन चालक दल को पर्याप्त आराम देने और ‘रनिंग रूम’ में अनावश्यक बहस से बचने के संबंध में परामर्श दिया जाए।

सभी जोन के महाप्रबंधकों को संबोधित एक पत्र में 30 मई को मंत्रालय ने लाल सिग्नल पार करने के मामलों पर गंभीर चिंता व्यक्त की और संबंधित विभाग प्रमुखों से सुरक्षा और विभिन्न मुद्दों पर उन्हें परामर्श जारी करने का आग्रह किया।

मंत्रालय के अनुसार ट्रेन चालक दल को परामर्श दिया जाए, जैसे ‘मुख्यालय और रनिंग रूम में पर्याप्त आराम करें; रनिंग रूम में अनावश्यक बहस से बचें। मार्ग निर्देशों का पालन करेंगे, ट्रेन संचालन के दौरान मोबाइल फोन को बैग में बंद रखें।”

पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि पिछले वर्ष (2024-25) के दौरान, सुरक्षा सूचना प्रबंधन प्रणाली (एसआईएमएस) पर 33 एसपीएडी (सिग्नल पासिंग एट डेंजर या रेड सिग्नल पार करना) घटनाएं दर्ज की गईं।

पत्र में कहा गया है, ‘पहले से जारी एहतियाती उपायों के बावजूद, इस वर्ष एसपीएडी के छह मामले सामने आए हैं, जिससे चालक दल के सदस्यों की कठोर काउंसलिंग तथा अधिकारियों और पर्यवेक्षकों द्वारा आवश्यक निगरानी और सुधारात्मक कार्रवाई की आवश्यकता सामने आई है।”

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश

See also  Colgate's Oral Health Movement - 4.5 Million Screened, Interesting Insights Uncovered, Drives Dental Visits Across India

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles