24.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

पाकिस्तान ने दो कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सिख तीर्थयात्रियों को आमंत्रित किया

Newsपाकिस्तान ने दो कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सिख तीर्थयात्रियों को आमंत्रित किया

लाहौर, दो जून (भाषा) पाकिस्तान ने लाहौर में इस महीने आयोजित होने वाले सिखों के दो प्रमुख कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए भारत समेत दुनिया भर से सिख तीर्थयात्रियों को आमंत्रित किया है। यहां एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

हालांकि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।

‘इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ (ईटीपीबी) के प्रवक्ता गुलाम मोहयुद्दीन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘गुरु अर्जन देव जी (जोर मेला) और महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि क्रमशः 16 और 29 जून को लाहौर में मनाई जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों आयोजनों के लिए भारत सहित दुनिया भर से सिख तीर्थयात्रियों को आमंत्रित किया गया है।’’

भाषा

यासिर सुभाष

सुभाष

See also  मथुरा में बदमाशों ने व्यापारी से लूटी 70 किलोग्राम चांदी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles