28.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

मेघालय में लापता हुए इंदौर के पर्यटक का शव खाई में मिला

Newsमेघालय में लापता हुए इंदौर के पर्यटक का शव खाई में मिला

शिलांग, दो जून (भाषा) मेघालय में कुछ दिन पहले पत्नी के साथ लापता हुए इंदौर के 29 वर्षीय पर्यटक राजा रघुवंशी का शव सोमवार को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि राजा और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को नोंग्रियाट गांव में स्थित अतिथि गृह से निकलने के कुछ घंटे बाद ही लापता हो गए थे। नोंग्रियाट गांव उस जगह से 20 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां उनका शव मिला।

जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “पुलिस के एक ड्रोन ने वेइसाडोंग जलप्रपात पार्किंग स्थल के नीचे एक गहरी खाई में शव का पता लगाया। शाम को शव को मजिस्ट्रेट जांच के लिए ले जाया गया।”

उन्होंने कहा कि जांच क्षेत्र के स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में की गई।

अधिकारी कहा, “मृतक के रिश्तेदारों ने मृतक के दाहिने हाथ पर ‘राजा’ लिखे टैटू के आधार पर शव की पहचान राजा रघुवंशी के रूप में की।”

अधिकारी ने बताया कि मौके से एक महिला की सफेद शर्ट, दवाई, मोबाइल फोन की स्क्रीन का एक हिस्सा और एक स्मार्टवॉच भी बरामद हुआ है।

उन्होंने कहा कि शव को बाद में पोस्टमार्टम के लिए उत्तर पूर्वी इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया।

पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

See also  ShareChat & Moj Announce Second Edition of 'Short Form Big Impact Leadership Summit 2025'

उन्होंने कहा कि बचाव दल राजा की पत्नी सोनम की तलाश जारी रखेंगे।

तीस मई को अत्यधिक भारी बारिश और कम दृश्यता के कारण खोज व बचाव अभियान को रोकना पड़ा था, जिसे पुलिस ने 24 मई को शुरू किया था।

मध्यप्रदेश के इंदौर से आए पति-पत्नी 22 मई को किराए के स्कूटर पर मावलखियात गांव पहुंचे थे। उन्होंने अपना स्कूटर खड़ा किया और नोंग्रियाट गांव में प्रसिद्ध ‘लिविंग रूटब्रिज’ देखने गए, जहां वे रात भर ठहरे और अगली सुबह रवाना हो गए।

पुलिस ने बताया कि 24 मई को उनका स्कूटर शिलांग से सोहरा जाने वाली सड़क के किनारे एक कैफे में लावारिस हालत में मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और रविवार को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शुरुआती तलाशी अभियान की योजना बनाई गई।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles