24.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

यूक्रेन और रूस मृत और घायल सैनिकों की अदला-बदली पर सहमत

Newsयूक्रेन और रूस मृत और घायल सैनिकों की अदला-बदली पर सहमत

इस्तांबुल, तीन जून (एपी) रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों ने सोमवार को करीब दो सप्ताह बाद प्रत्यक्ष शांति वार्ता के दूसरे दौर के लिए मुलाकात की और अपने-अपने हजारों मृत सैनिकों के शव और गंभीर रूप से घायल सैनिकों की अदला-बदली करने पर सहमति जताई, मगर इसके अलावा वार्ता में तीन साल से जारी युद्ध को समाप्त करने की दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह वार्ता दोनों पक्षों द्वारा किए गए कई लंबी दूरी के हमलों के एक दिन बाद हुई है, जिसमें यूक्रेन ने रूसी हवाई ठिकानों पर ड्रोन हमला किया था और रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया।

यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि वार्ता की मेज पर रूस ने जंग खत्म करने के लिए क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति भवन) की शर्तों को बताते हुए एक ज्ञापन प्रस्तुत किया।

यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव ने संवाददाताओं से कहा कि कीव के अधिकारियों को दस्तावेज की समीक्षा करने और निर्णय लेने के लिए एक हफ्ते का वक्त चाहिए। उन्होंने कहा कि यूक्रेन ने 20 जून से 30 जून के बीच आगे की बातचीत का प्रस्ताव रखा है।

वार्ता के बाद, रूस की सरकारी समाचार एजेंसियों ‘तास’ और ‘आरआईए नोवोस्ती’ ने रूसी ज्ञापन की सामग्री प्रकाशित की, जिसमें कहा गया है कि संघर्ष विराम की शर्त के तौर यूक्रेन उन चार क्षेत्रों से अपनी सेना हटाए, जिन पर रूस ने सितंबर 2022 में कब्जा कर लिया था, लेकिन उन पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं कर सका।

See also  निर्वाचन आयोग ने मुजफ्फरपुर की महापौर को दो मतदाता पहचान पत्र रखने के लिए नोटिस जारी किया

युद्धविराम समझौते के वैकल्पिक तरीके के रूप में, ज्ञापन में यूक्रेन से कहा गया है कि वह सैनिकों की लामबंदी प्रयासों को रोक दे तथा पश्चिमी देशों से हथियार लेना बंद कर दे। ऐसी शर्तें पहले ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा बताई जा चुकी हैं।

दस्तावेज में यह भी सुझाव दिया गया है कि युद्ध समाप्त करने के लिए यूक्रेन को अपनी सेनाओं की पुनः तैनाती रोकनी होगी तथा अपनी धरती पर किसी तीसरे देश की सैन्य उपस्थिति पर प्रतिबंध लगाना होगा।

रूसी दस्तावेज में प्रस्ताव दिया गया है कि यूक्रेन मार्शल लॉ समाप्त करे और चुनाव कराए, जिसके बाद दोनों देश एक व्यापक शांति संधि पर हस्ताक्षर कर सकते हैं और इसके तहत यूक्रेन अपनी तटस्थ स्थिति की घोषणा करेगा, नाटो में शामिल होने के अपने प्रयास को त्याग देगा, अपने सशस्त्र बलों के आकार को लेकर सीमा निर्धारित करेगा और यूक्रेनी भाषा के समान रूसी भाषा को देश की आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता देगा।

यूक्रेन और पश्चिमी देशों ने पहले भी मॉस्को की सभी मांगों को अस्वीकार कर दिया था।

वहीं प्रतिनिमंडल रूस और यूक्रेन युद्ध में मारे गए 6,000 सैनिकों के शवों की अदला-बदली करने पर भी सहमत हुए हैं। साथ में गंभीर रूप से जख्मी हुए सैनिकों की अदला बदली के लिए एक आयोग के गठन पर राज़ी हुए।

दोनों पक्षों को युद्ध विराम स्वीकार करने के लिए मजबूर करने के वास्ते अमेरिका के नेतृत्व वाले प्रयास अब तक विफल रहे हैं। यूक्रेन ने प्रस्तावित युद्ध विराम को स्वीकार कर लिया, लेकिन क्रेमलिन ने इसे अस्वीकार कर दिया।

See also  Tribal Festival 2025 in Lahaul & Spiti to Become Himachal Pradesh’s First Eco-Friendly Celebration

तुर्किये के इसी शहर में 16 मई को भी वार्ता हुई थी। तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा कि भीषण लड़ाई के बीच सोमवार को दोनों पक्षों का फिर से मिलना अपने आप में एक उपलब्धि है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि 16 मई को हुई पिछली दौर की वार्ता के बाद दोनों पक्षों के 1,000 बंदियों की अदला-बदली हुई थी।

ज़ेलेंस्की ने बताया कि वार्ता के दौरान यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल ने करीब 400 अपहृत बच्चों की सूची सौंपी। रूस ने जवाब में कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा 10 बच्चों के बारे में विचार करने को तैयार है।

रूसी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख और पुतिन के सहयोगी व्लादिमीर मेदिंस्की ने कहा कि कीव ने इस विषय को एक ‘तमाशा’ बना दिया है और यदि बच्चों के माता-पिता या अभिभावकों का पता लगा लिया जाए तो उन्हें वापस कर दिया जाएगा।

ज़ेलेंस्की ने पत्रकारों को यह भी बताया कि रूसी पक्ष ने कहा है कि वह युद्धक्षेत्र से शवों को एकत्रित करने के लिए दो से तीन दिन के युद्धविराम के लिए तैयार है, न कि पूर्ण युद्धविराम के लिए।

यूक्रेन की सुरक्षा सेवा ने कहा कि रविवार को यूक्रेन के ड्रोन हमले में रूस के 40 से अधिक विमानों को नष्ट कर दिया गया, जबकि मॉस्को ने मिसाइलों और ड्रोन से यूक्रेन पर हमला किया।

एपी

नोमान वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles