26.6 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

मिजोरम के 10 जिलों में भारी बारिश के कारण स्कूल बंद

Newsमिजोरम के 10 जिलों में भारी बारिश के कारण स्कूल बंद

(तस्वीर सहित)

आइजोल, तीन जून (भाषा) मिजोरम में भारी बारिश के कारण 10 जिलों के सभी स्कूल मंगलवार को चौथे दिन भी बंद रहे। बारिश के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन हुआ और चट्टान गिरने की घटनाएं हुईं हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण छात्रों की सुरक्षा के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर सैतुअल को छोड़कर सभी जिला प्रशासनों ने मंगलवार को स्कूल बंद रखने की घोषणा की है।

आइजोल के उपायुक्त और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष लालहरियातपुइया द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि आइजोल जिले के सभी स्कूलों को छात्रों की सुरक्षा के लिए तीन जून को बंद रखने की सलाह दी जाती है।

आइजोल में मंगलवार सुबह भारी बारिश हुई। इससे पहले बारिश के कारण 29, 30 मई और दो जून को राज्य भर के सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे।

सैतुअल के उपायुक्त लालंगुरा तलाऊ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मौसम में सुधार के बाद मंगलवार को जिले में स्कूल खोल दिए गए।

उन्होंने कहा कि अन्य जिलों के विपरीत, यहां मानसून के कारण होने वाली आपदाएं नगण्य हैं तथा जिले में इससे कोई बड़ा खतरा नहीं है।

मिजोरम में भारी बारिश के कारण आए भूस्खलन, बाढ़ और अन्य आपदाओं में अब तक म्यांमा के तीन शरणार्थियों सहित पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

मिजोरम में 24 मई से लगातार बारिश हो रही है और 30 मई से भारी बारिश हो रही है, जिससे कई स्थानों पर भारी तबाही मची हुई है।

See also  मप्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो नाबालिग लड़कियों समेत चार की मौत

राज्य आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग के अनुसार भूस्खलन के कारण 190 स्थानों पर अंतर-राज्यीय, अंतर-स्थानीय सड़कें और राजमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, बारिश के कारण आई बाढ़ और दरारों की वजह से 200 से अधिक परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है तथा वर्तमान मानसून में 190 से अधिक घर ढह गए हैं या क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले तीन दिन में आइजोल जिले में 253.7 मिमी बारिश हुई, इसके बाद खवजॉल जिले में 248.33 मिमी और सियाहा जिले में इसी अवधि के दौरान 241.5 मिमी बारिश हुई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले पांच दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

भाषा शोभना वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles