25.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

‘मुझे गलत समझा गया’:कमल हासन ने भाषा विवाद पर कर्नाटक फिल्म चेंबर से कहा

News‘मुझे गलत समझा गया’:कमल हासन ने भाषा विवाद पर कर्नाटक फिल्म चेंबर से कहा

बेंगलुरु, तीन जून (भाषा) अभिनेता कमल हासन ने मंगलवार को कहा कि कन्नड़ भाषा के संबंध में ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम में दिए गए उनके बयान को गलत समझा गया।

‘कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स’ (केएफसीसी) को लिखे पत्र में अभिनेता ने कहा, ‘‘ मुझे दुख है कि ठग लाइफ ऑडियो लॉन्च पर मेरे बयान को, जो कि दिग्गज डॉ. राजकुमार के परिवार, विशेष रूप से शिव राजकुमार के प्रति वास्तविक स्नेह से कहा गया था, को गलत समझा गया और संदर्भ से अलग करके पेश किया गया।’’

उन्होंने कहा कि उनका आशय केवल यह बताना था कि ‘‘हम सब एक हैं, और एक ही (भाषाई) परिवार से हैं’’ तथा उनका आशय किसी भी तरह से कन्नड़ भाषा को कमतर आंकना नहीं था।

हासन ने कहा, ‘‘ कन्नड़ भाषा की समृद्ध विरासत पर कोई विवाद या बहस नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि वह यह पत्र कर्नाटक के लोगों के प्रति गहरे सम्मान के साथ लिख रहे हैं।

भाषा शोभना नरेश

नरेश

See also  L&T Technology Services Chosen by TRATON GROUP as Strategic Engineering Partner in Global R&D Transformation

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles