22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

पहलगाम हमले के बाद खीर भवानी के लिए श्रद्धालुओं का आना अच्छा संकेत: मनोज सिन्हा

Newsपहलगाम हमले के बाद खीर भवानी के लिए श्रद्धालुओं का आना अच्छा संकेत: मनोज सिन्हा

(तस्वीर सहित)

तुलमुल्ला/श्रीनगर, तीन जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद खीर भवानी मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने को मंगलवार को एक “अच्छा संकेत” करार दिया।

गांदरबल जिले के तुलमुल्ला में रागन्या देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सिन्हा ने कहा, “खीर भवानी मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए हैं। यह एक अच्छा संकेत है। 22 अप्रैल (पहलगाम हमले) के बाद पहली बार किसी स्थान पर इतनी भीड़ जुटी है।”

श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए उपराज्यपाल ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन ने मेले के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा, “यात्री निवास पर काम जारी है।”

तीन जुलाई से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा के बारे में सिन्हा ने कहा कि तीर्थयात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उन्होंने कहा, “सुरक्षा के लिहाज से भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मैं देशभर के श्रद्धालुओं से अपील करता हूं कि वे यहां आएं और बाबा का आशीर्वाद लें।”

खीर भवानी मेला मंगलवार को गांदरबल के तुलमुल्ला, कुलगाम के मंजगाम और देवसर, अनंतनाग के लोगरीपोरा तथा कुपवाड़ा के टिक्कर में पांच रागन्या भगवती मंदिरों में आयोजित किया जाएगा।

इससे पहले, सिन्हा ने श्रीनगर में लाल चौक का दौरा किया और व्यापारियों एवं दुकानदारों से बातचीत की।

उपराज्यपाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज लाल चौक पर व्यापारियों से बातचीत की और अनुकूल कारोबारी माहौल सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।”

अधिकारियों के मुताबिक, दुकानदारों ने सिन्हा का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके सामने अपनी शिकायतें रखीं।

See also  Badho APP: Fixing What Everyone in FMCG Knows Is Broken - India’s General Trade

उन्होंने बताया कि बाद में उपराज्यपाल ने लाल चौक के प्रताप पार्क में बलिदान स्तंभ का दौरा किया, जो देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों की याद में बनाया गया है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सिन्हा ने श्रीनगर नगर निगम के आयुक्त डॉ. ओवैस अहमद को व्यापारियों, दुकानदारों और व्यापारिक समुदाय की समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए।

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles