26.6 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

दिल्ली में लूटपाट के प्रयास में दुकानदार पर गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार

Newsदिल्ली में लूटपाट के प्रयास में दुकानदार पर गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) दिल्ली के द्वारका इलाके में लूट की कोशिश के दौरान एक दुकानदार पर गोली चलाने के आरोप में 22 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मोहन गार्डन में 26 मई को हुई इस घटना के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान ओमप्रकाश के रूप में हुई है।

द्वारका के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अंकित सिंह ने बताया, ‘‘चोरी की गई स्कूटी पर सवार होकर वहां पहुंचे आरोपी ने दवा की दुकान पर काम करने वाले एक व्यक्ति पर गोलियां चला दीं। इसके बाद आरोपी स्कूटी छोड़कर मौके से भाग गया, बाद में पुष्टि हुई कि यह स्कूटी एक दिन पहले उत्तम नगर से चोरी की गई थी।’’

मोहन गार्डन थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया कि अपराध स्थल और आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। जांच के दौरान आरोपी के पास एक बंदूक दिखाई दी और पहचान में मदद के लिए स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय किया गया।

अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध की पहचान कर उसके घर पर छापेमारी की गई। उसे गिरफ्तार कर अपराध में इस्तेमाल हथियार जब्त कर लिया गया।

डीसीपी ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपी ने दवा की एक दुकान को लूटने का प्रयास किए जाने और दुकानदार के विरोध करने पर गोली चलाने की बात कबूल कर ली है।’’

भाषा यासिर नरेश

नरेश

See also  Magic Moonshine Gold is Back - This Time in a Mission to Earthphase

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles