31 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

गोंडा में दो सड़क हादसों में मां-बेटे समेत पांच लोगों की मौत

Newsगोंडा में दो सड़क हादसों में मां-बेटे समेत पांच लोगों की मौत

गोंडा (उप्र), तीन जून (भाषा) गोंडा जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में मां-बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मनोज कुमार रावत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पहली घटना मंगलवार को मोतीगंज थाना क्षेत्र के दर्जीकुआं-मनकापुर मार्ग पर हुई।

उन्होंने बताया कि उत्तर पुरवा सोठिया गांव के रंजीत यादव (18) अपनी मां मीना यादव (43) और गांव की ही बिंदू देवी (35) के साथ नवाबगंज के कोल्हमपुर स्थित एक मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में उसकी मोटरसाइकिल में सामने से आ रहे गढ़ी के सौतिहवा के मनोज वर्मा (25) की मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गई।

रावत के अनुसार इस हादसे में रंजीत यादव, मीना यादव और मनोज वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।

एएसपी के अनुसार, हेलमेट न पहनने के कारण तीनों के सिर में गंभीर चोटें आई थीं, जिससे उनकी मौके पर ही जान चली गई। घायल बिंदू देवी को गंभीर हालत में गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

रावत के मुताबिक दूसरी दुर्घटना सोमवार देर रात कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के अहिरौरा मोड़ के पास हुई।

उन्होंने कहा कि पचमरी गांव के मन्नू (28) और श्रवण (25) जरवल रोड गए थे और लौटते समय किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

रावत ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

See also  एयर इंडिया ड्रीमलाइनर विमानों के महत्वपूर्ण कलपुर्जों को बदलेगी

एएसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और दोनों ही मामलों में जांच की जा रही है ।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles