26.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

महाराष्ट्र के लातूर में निर्माण स्थल पर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

Newsमहाराष्ट्र के लातूर में निर्माण स्थल पर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

लातूर, तीन जून (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर में एक निर्माण स्थल पर 31-वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति अपनी पारिवारिक समस्याओं को लेकर परेशान था।

मृतक की पहचान नवनाथ चिवड़े के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि चिवड़े का शव सोमवार पूर्वाह्न करीब 10 बजे लातूर में ’60 फुट रोड’ पर एक निर्माण स्थल पर मिला।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बीड जिले के परली-वैजनाथ का निवासी चिवड़े चार दिन पहले अपने भाई को यह बताकर घर से निकला था कि वह कोल्हापुर के प्रसिद्ध ज्योतिबा मंदिर जा रहा है। तीर्थ यात्रा से लौटते समय रविवार रात वह गलती से परली की बजाय लातूर रेलवे स्टेशन पर उतर गया।’’

उन्होंने बताया कि स्टेशन से बाहर आने के बाद चिवड़े ने अपने भाई को फोन किया, जिसके बाद भाई ने उसे सलाह दी कि वह न्यू रेणापुर नाका बस स्टैंड जाए, जहां से परली के लिए बसें मिलती हैं।

अधिकारी के अनुसार, चिवड़े ने फोन पर तो अपने भाई की बात मान ली, लेकिन वह रात भर सड़कों पर भटकता रहा और बस स्टैंड नहीं पहुंच सका।

अधिकारी ने बताया कि सुबह होते-होते वह ’60-फुट रोड’ पर एक निर्माण स्थल में घुस गया, जहां उसने सीढ़ी से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।

उन्होंने बताया कि कुछ घंटों के बाद निर्माण स्थल पर आए मजदूर शव देखकर चौंक गए और उन्होंने निर्माणाधीन घर के मालिक को सूचित किया, जिसने पुलिस से संपर्क किया।

See also  कजाकिस्तान में एशियाई चैंपियनशिप के लिए शीर्ष भारतीय निशानेबाज तैयार

उन्होंने बताया कि निरीक्षक संतोष पाटिल अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस ने परली में तुरंत उसके परिवार को सूचित किया, जिसके बाद खबर मिलते ही चिवड़े का भाई लातूर पहुंच गया।

पुलिस के अनुसार, चिवड़े के परिवार ने कहा कि वह मानसिक रूप से परेशान था, क्योंकि उसकी पत्नी पिछले पांच वर्षों से परभणी जिले में अपने मायके में रह रही थी।

पुलिस ने कहा कि संभवतः पारिवारिक समस्याओं के कारण ही उसने यह कदम उठाया।

भाषा योगेश सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles