24.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

भारत ने गुजरात में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर के लिए नॉर्वे से सहयोग मांगा

Newsभारत ने गुजरात में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर के लिए नॉर्वे से सहयोग मांगा

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मंगलवार को कहा कि भारत ने गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर के लिए सांस्कृतिक, तकनीकी और शैक्षणिक सहयोग के मकसद से नॉर्वे से सहयोग मांगा है।

सोनोवाल ने नॉर्वे के युवराज प्रिंस हाकोन के साथ ओस्लो में नॉर-शिपिंग में इंडिया पैवेलियन का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया, जो एक प्रमुख वैश्विक समुद्री कार्यक्रम है।

एक सरकारी बयान के अनुसार, इंडिया पैवेलियन की अपनी यात्रा के दौरान, युवराज प्रिंस हाकोन ने भारत के हालिया आर्थिक प्रदर्शन में गहरी दिलचस्पी दिखाई और देश की वृद्धि की प्रशंसा की।

इसमें कहा गया है कि प्रिसं हाकोन ने इस साल के अंत में एक उच्च स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की अपनी आगामी यात्रा की पुष्टि की।

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, गोवा शिपयार्ड, मंडोवी ड्राई डॉक्स और एलएंडटी शिपबिल्डिंग इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।

सोनोवाल ने नॉर्वे के स्टावर्न स्थित मिन्नेहालेन स्मारक पर द्वितीय विश्व युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले 86 भारतीय नाविकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

See also  इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश मई में 13 महीने के निचेल स्तर पर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles