29.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

गाजियाबाद के होटल व्यवसायी की हत्या के मुख्‍य आरोपी की तलाश में उत्तराखंड में पुलिस की छापेमारी

Newsगाजियाबाद के होटल व्यवसायी की हत्या के मुख्‍य आरोपी की तलाश में उत्तराखंड में पुलिस की छापेमारी

गाजियाबाद (उप्र), तीन जून (भाषा) गाजियाबाद जिले में नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर विस्तार में पैसों के विवाद के चलते एक होटल कारोबारी की गोली मारकर हत्या करने और उसके भतीजे को घायल करने की घटना के दो दिन बाद भी पुलिस अभी तक मुख्‍य आरोपी को पकड़ नहीं सकी।

हालांकि पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि गाजियाबाद और उत्तराखंड के हरिद्वार में कई जगह छापेमारी की जा रही है, लेकिन संदिग्धों का पता नहीं चल पाया है।

आरोपियों में से एक रितेश बिंदल द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस की तीन टीम मामले पर काम कर रही हैं। रितेश नामजद आरोपियों में एक है और उसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया था।

शहरी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) धवल जायसवाल ने बताया,‘‘आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है और हमें विश्वास है कि बाकी आरोपी भी जल्द ही पकड़े जाएंगे।’’

पुलिस के अनुसार रविवार देर रात होटल व्यवसायी राहुल डागर (32) की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि उनके भतीजे 26 वर्षीय आशीष डागर के पैर में गोली लगी थी।

पुलिस ने बताया कि हमलावर और पीड़ित एक-दूसरे को जानते थे। विवाद हल्द्वानी में साझेदारी के एक होटल से जुड़ा है।

इस मामले में नंदग्राम थाने में नागेंद्र चौधरी, उसके भाई मनीष चौधरी, मोहित चौधरी, रितेश बिंदल, मंत्री नामक युवक और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

राहुल डागर के रिश्‍तेदार अविनाश सिरोही ने आरोप लगाया कि नागेंद्र और मोहित ने चार से पांच राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें से एक गोली राहुल के सीने में लगी और उसकी मौत हो गई तथा दूसरी गोली आशीष के पैर में लगी। भीड़ जुटने पर आरोपी भाग गए।

See also  दक्षिण अफ्रीका में बाढ़ के कारण कम से कम 57 लोगों की मौत, लापता लोगों की तलाश जारी

नंदग्राम की सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पूनम मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि एक गोली राहुल के पेट में फंसी हुई थी, जबकि दूसरी उसके गले में घुस गई, जो जानलेवा साबित हुई।

उन्होंने कहा कि उसका भतीजा अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles