28.7 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

डिक्सन ने चीन की कंपनी एचकेसी के साथ गठजोड़ पर सरकार से मंजूरी मांगी

Newsडिक्सन ने चीन की कंपनी एचकेसी के साथ गठजोड़ पर सरकार से मंजूरी मांगी

(राजेश राय)

पेरिस, तीन जून (भाषा) अनुबंध पर इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों का विनिर्माण करने वाली भारतीय कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट के डिस्प्ले मॉड्यूल बनाने के लिए चीन स्थित फर्म एचकेसी के साथ अपने प्रस्तावित गठजोड़ के लिए सरकार से मंजूरी मांगी है।

डिक्सन टेक्नोलॉजी के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील वचानी ने यहां पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में यह जानकारी दी।

दरअसल, 2020 के प्रेस नोट 3 के नियमों के तहत इस साझेदारी के लिए सरकार की मंजूरी लेनी जरूरी है। इसमें सरकार ने भारत के साथ भूमि सीमा साझा करने वाले देशों से विदेशी निवेश के लिए अपनी पूर्व स्वीकृति अनिवार्य कर दी है।

भारत के साथ भूमि सीमा साझा करने वाले देश चीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान, भूटान, नेपाल, म्यांमा और अफगानिस्तान हैं।

वचानी ने कहा, ‘‘​​डिस्प्ले टैब के मामले में एचकेसी बड़ी कंपनियों में से एक है। इसलिए हम उनके साथ मिलकर (नोएडा में) डिस्प्ले मॉड्यूल कारखाना लगाने की योजना बना रहे हैं जो मोबाइल फोन, लैपटॉप और टीवी के लिए काम करेगा। हम उनको अल्पांश हिस्सेदारी देने पर विचार कर रहे हैं। इसके लिए हमने पहले ही आवेदन दायर कर दिया है।’’

वचानी पेरिस के दौरे पर वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ आए व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी डायोड और अन्य कलपुर्जों के अलावा देश में विनिर्माण पारिस्थितिकी को मजबूत करने के लिए अधिक साझेदारी और गठजोड़ की तलाश में है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

See also  ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत ईरान से और 256 भारतीय छात्र दिल्ली लाये गए

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles