31.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुक्ला को आईएसएस ले जाने वाला ‘एक्सिओम-4’ मिशन 10 जून तक स्थगित

Newsभारतीय अंतरिक्ष यात्री शुक्ला को आईएसएस ले जाने वाला ‘एक्सिओम-4’ मिशन 10 जून तक स्थगित

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) ले जाने वाला एक्सिओम स्पेस का मिशन 10 जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

यह घोषणा एक्सिओम-4 मिशन के चालक दल के सदस्यों के साथ ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन के दौरान की गई। चालक दल के सदस्य आईएसएस की यात्रा से पहले वर्तमान में पृथक-वास में हैं।

यह मिशन फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित होगा। अब यह मिशन 10 जून को शाम 5:52 रवाना होगा।

यह अंतरिक्ष उड़ान मूलतः 29 मई के लिए निर्धारित थी तथा बाद में इसे आठ जून के लिए पुनर्निर्धारित कर दिया गया। अब यह 10 जून को रवाना होगी।

वर्ष 1984 में रूस के सोयूज अंतरिक्ष यान से राकेश शर्मा की अंतरिक्ष उड़ान के चार दशक बाद शुक्ला अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय होंगे।

एक्सिओम-4 चालक दल के सदस्यों के आईएसएस में 14 दिन के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनसे बात कर सकते हैं।

अंतरिक्ष से प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में शुक्ला ने कहा, ‘‘हम एक भारतीय वीवीआईपी के साथ बातचीत करेंगे।’’

शुक्ला ने कहा कि एक्सिओम-4 चालक दल स्कूली छात्रों, शिक्षकों और भारतीय अंतरिक्ष उद्योग के सदस्यों के साथ बातचीत करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के लोगों के लिए यह मिशन एक मील का पत्थर है और मैं भारत से अनुरोध करता हूं कि वह इस मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना करे। यहां तक ​​कि तारे भी हासिल किए जा सकते हैं, जय हिंद।’’

See also  20 जून को योगी आदित्यनाथ करेंगे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के साथ

शुक्ला ने कहा कि वह अंतरिक्ष उड़ान पर अपने साथ आम का रस, मूंग दाल का हलवा और गाजर का हलवा जैसे भारतीय व्यंजन ले जाएंगे।

भाषा

नेत्रपाल माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles