27.1 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

पंजाब को ‘आप’ से मुक्ति मिलेगी और शुरुआत लुधियाना पश्चिम उपचुनाव से होगी: कांग्रेस उम्मीदवार आशु

Newsपंजाब को ‘आप’ से मुक्ति मिलेगी और शुरुआत लुधियाना पश्चिम उपचुनाव से होगी: कांग्रेस उम्मीदवार आशु

लुधियाना, तीन जून (भाषा) पंजाब की लुधियाना विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को पंजाब में तीन वर्ष पहले आई आपदा करार दिया और कहा कि जनता इससे ‘छुटकारा’ हासिल करेगी, जिसकी शुरुआत इस सीट पर से उसे बेदखल करके होगी।

लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर आगामी उपचुनाव के मद्देनजर आशु ने अपनी जनसभा से इतर पत्रकारों से कहा कि स्थिति बेहद खराब हो गई है और अब लोग 2017 से 2022 के बीच कांग्रेस के शासन को याद करते हैं।

उन्होंने कहा कि लोग आम आदमी पार्टी के ‘फर्जी और काल्पनिक वादों’ का शिकार हो गए हैं।

आशु ने कहा, “हमने कोई झूठे और फर्जी वादे नहीं किए, बल्कि हमने केवल जमीनी स्तर पर काम किया। ”

उन्होंने कहा कि ‘आप’ ने राज्य को अराजकता की ओर धकेल दिया है, जहां जंगलराज, प्रतिशोध और भ्रष्टाचार आम बात हो गई है।

उपचुनाव के लिए मतदान 19 जून को और मतगणना 23 जून को होगी।

जनवरी में ‘आप’ विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

See also  बैंक शेयरों के दम पर शेयर बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 193 अंक चढ़ा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles