31 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

मिजोरम में भारी बारिश के बीच यात्रा संबंधी परामर्श जारी

Newsमिजोरम में भारी बारिश के बीच यात्रा संबंधी परामर्श जारी

आइजोल, तीन जून (भाषा) मिजोरम सरकार ने यात्रा परामर्श जारी कर केंद्र और राज्य सरकार के सभी गणमान्य व्यक्तियों और अधिकारियों से 13 जून तक राज्य का दौरा नहीं करने का आग्रह किया है। मिजोरम में 24 मई से ही लगातार बारिश हो रही है।

यह परामर्श पिछले कई दिनों से राज्य में हो रही लगातार भारी बारिश के बाद जारी किया गया है। मिजोरम में हो रही भारी बारिश के कारण बड़े पैमाने पर भूस्खलन और अचानक बाढ़ की घटनाएं हुई हैं, जिससे कई जिलों में जानमाल की हानि हुई है और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।

मिजोरम सरकार ने एक बयान में कहा, ‘‘यह परामर्श केवल सुरक्षा सुनिश्चित करने और प्रशासन को आपदा राहत कार्यों पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देने के लिए जारी किया जा रहा है।’’

इसमें कहा गया है कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए), संबंधित उपायुक्तों के नेतृत्व में चौबीसों घंटे राहत और पुनर्वास कार्यों में जुटे हुए हैं।

भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles