26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

जुनिपर ने महाराष्ट्र में 145.99 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना की शुरू

Newsजुनिपर ने महाराष्ट्र में 145.99 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना की शुरू

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) जुनिपर ग्रीन एनर्जी ने महाराष्ट्र के चपलगांव में अपनी 145.99 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना के चालू होने की बुधवार को घोषणा की।

इससे महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) को बिजली की आपूर्ति की जाएगी।

संयंत्र को 22 मई 2025 को चालू किया गया। इसे वाणिज्यिक संचालन के लिए निर्धारित तिथि से 19 महीने पहले और सात मार्च 2025 को पीपीए (बिजली खरीद समझौते) पर हस्ताक्षर होने के सिर्फ ढाई महीने बाद चालू किया गया। इसकी पूर्ण क्षमता 145.99 मेगावाट है।

जुनिपर ग्रीन एनर्जी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंकुश मलिक ने कहा, ‘‘ शीघ्र भूमि अधिग्रहण तथा ‘साइट’ विकास, व्यापक तकनीकी एवं पर्यावरणीय जांच, ‘ग्रिड कनेक्शन परमिट’, ‘ट्रांसमिशन लाइन’ की तैयारी और पारेषण का बुनियादी ढांचा एक निर्बाध प्रक्रिया सुनिश्चित करता है..’’

जुनिपर ग्रीन एनर्जी भारत में एक स्वतंत्र अक्षय ऊर्जा उत्पादक है, जो उपयोगिता-स्तरीय सौर, पवन एवं हाइब्रिड अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास, निर्माण तथा संचालन का काम करती है।

भाषा निहारिका

निहारिका

See also  दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारतीय मुक्केबाजी संघ का चुनाव 21 अगस्त को कराने की अनुमति दी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles