24.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

ईरान के सर्वोच्च नेता ने अमेरिकी प्रस्ताव की आलोचना की लेकिन परमाणु समझौते का विचार खारिज नहीं किया

Newsईरान के सर्वोच्च नेता ने अमेरिकी प्रस्ताव की आलोचना की लेकिन परमाणु समझौते का विचार खारिज नहीं किया

दुबई, चार जून (एपी) ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम पर वार्ता के दौरान पेश किए गए अमेरिका के प्रारंभिक प्रस्ताव की बुधवार को आलोचना की लेकिन उन्होंने वाशिंगटन के साथ समझौते के विचार को पूरी तरह खारिज नहीं किया।

अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिकी प्रस्ताव को ‘‘ ‘हम कर सकते हैं’ (ईरान सरकार का नारा) की अवधारणा के पूरी तरह खिलाफ’’ बताया।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि तेहरान को यूरेनियम संवर्धन की अपनी क्षमता बनाए रखनी होगी।

खामेनेई ने कहा, ‘‘अगर हमारे पास 100 परमाणु ऊर्जा संयंत्र हैं और उनका संवर्धन नहीं हुआ है तो वे हमारे लिए उपयोग करने योग्य नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम संवर्धन नहीं कर सकते तो हमें अमेरिका के सामने हाथ फैलाना चाहिए।’’

परमाणु ऊर्जा से संपन्न कुछ राष्ट्र बाहरी आपूर्तिकर्ताओं से यूरेनियम प्राप्त करते हैं। ईरान और अमेरिका के बीच पांच दौर की वार्ता के बाद भी अमेरिकी प्रस्ताव का विवरण अस्पष्ट है।

समाचार वेबसाइट ‘एक्सियोस’ की एक खबर में अमेरिकी प्रस्ताव का विवरण दिया गया है, जिसकी पुष्टि एक अमेरिकी अधिकारी ने अलग से की है। खबर के अनुसार, प्रस्ताव में ईरान और आसपास के देशों के लिए यूरेनियम संवर्धन करने वाले एक संभावित परमाणु संघ की बात भी शामिल है।

यह अब भी स्पष्ट नहीं है कि ईरान को अपना संवर्धन कार्यक्रम पूरी तरह से छोड़ना होगा या नहीं, क्योंकि ‘एक्सियोस’ ने खबर दी है कि ईरान कुछ समय तक तीन प्रतिशत शुद्धता तक यूरेनियम का संवर्धन कर सकेगा।

See also  Pudu Robotics Launches PUDU MT1 Vac: AI-powered Robotic Sweeper & Vacuum Sets New Standard for Commercial Dry Cleaning

ईरान के साथ समझौता करना अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके भरोसेमंद मित्र एवं पश्चिम एशिया के मामलों के लिए अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ की कूटनीतिक प्राथमिकताओं में से एक है।

समझौते के तहत अमेरिका ईरान पर लगाए गए कुछ कठोर आर्थिक प्रतिबंधों को हटा सकता है जिसके बदले में ईरान अपने यूरेनियम संवर्धन को सीमित कर सकता है या समाप्त कर सकता है।

समझौता न होने पर पश्चिम एशिया में तनाव और बढ़ सकता है जहां गाजा पट्टी में इजराइल-हमास युद्ध के कारण पहले से ही तनावपूर्ण स्थिति है।

एपी

सिम्मी नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles