27.1 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

कैट, मेटा ने 25,000 महिला कारोबारियों को डिजिटल प्रशिक्षण के लिए हाथ मिलाया

Newsकैट, मेटा ने 25,000 महिला कारोबारियों को डिजिटल प्रशिक्षण के लिए हाथ मिलाया

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) खुदरा कारोबारियों का शीर्ष संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और प्रौद्योगिकी कंपनी मेटा ने व्हाट्सएप बिजनेस ऐप का उपयोग करके देशभर में 25,000 महिला व्यापारियों को डिजिटल कौशल से लैस करने के लिए पहल शुरू की है।

‘व्यापार सखी’ का पहला चरण जून से नवंबर, 2025 तक चलेगा। इसमें कई भारतीय भाषाओं में व्यक्तिगत प्रशिक्षण प्रदान किये जाएंगे।

इस पहल का उद्देश्य महिला उद्यमियों को एक विश्वसनीय ऑनलाइन उपस्थिति बनाने, उत्पादों को प्रदर्शित करने, स्वचालित संदेश तैयार करने और व्हाट्सएप पर विज्ञापन चलाने में मदद करना है।

एक बयान के अनुसार, कैट की महिला इकाई प्रशिक्षण का नेतृत्व करेगी।

मेटा इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रमुख (सार्वजनिक नीति) शिवंत ठुकराल ने कहा, ‘‘भारत में लाखों महिलाओं की अगुवाई वाले कारोबार हैं और उन्हें सशक्त बनाना न केवल उपयुक्त है बल्कि यह हमारे देश की विशाल उद्यमशीलता क्षमता को उजागर करने के लिए भी महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि देशभर में महिलाओं को, विशेष रूप से मझोले और छोटे शहरों में, व्हाट्सएप की क्षमता के पूरी तरह से उपयोग करने के लिए सही डिजिटल कौशल और ज्ञान देने से न केवल उन्हें अपने कारोबार को बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि यह उन्हें अपने समुदायों को बेहतर समर्थन और लाभ पहुंचाने में भी सक्षम बनाएगा।’’

भाषा रमण अजय

अजय

See also  आरईए ग्रुप ने प्रवीण शर्मा को आरईए इंडिया का सीईओ नियुक्त किया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles