कुशीनगर (उप्र), चार जून (भाषा) कुशीनगर जिले के हाटा इलाके में टैंकर ने एक कार को टक्कर मार दी जिससे कार चालक की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात हाटा-गौरी बाजार मार्ग पर गोपालनगर गोपालपुर चिरिया टोला के सामने हुई जब एक टैंकर ने कार को टक्कर मार दी।
उसने बताया कि हादसे में कार चालक फिरोज अंसारी की मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर के चालक को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भाषा सं सलीम खारी
खारी