26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

रूस यूक्रेन संघर्ष पर बातचीत करने के लिये शीर्ष सुरक्षा अधिकारी उत्तर कोरिया में

Newsरूस यूक्रेन संघर्ष पर बातचीत करने के लिये शीर्ष सुरक्षा अधिकारी उत्तर कोरिया में

मास्को, चार जून (एपी) रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर बातचीत करने के लिये रूस के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी बुधवार को उत्तर कोरिया पहुंचे, जहां वह देश के नेताओं से बातचीत करेंगे । रूसी समाचार एजेंसी तास ने इसकी जानकारी दी ।

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु के बीच दोनों देशों के मध्य रणनीतिक साझेदारी समझौते के विवरण पर चर्चा होने की संभावना है, जिस पर पुतिन और किम ने 2024 में हस्ताक्षर किये थे ।

रूसी मीडिया ने सुरक्षा परिषद की प्रेस टीम के हवाले से बताया कि वार्ता में “यूक्रेन के आसपास की स्थिति सहित अंतरराष्ट्रीय एजेंडे के मुद्दों” पर भी चर्चा होगी। रूस के रक्षा मंत्री रह चुके शोइगु आखिरी बार मार्च के अंत में उत्तर कोरिया गये थे।

अप्रैल में क्रेमलिन ने पुष्टि की थी कि उत्तर कोरियाई सैनिक रूस के कुर्स्क सीमा क्षेत्र में यूक्रेनी घुसपैठ को रोकने के लिए रूसी सेना के साथ मिलकर लड़ रहे हैं।

उस समय पुतिन ने उत्तर कोरियाई सैनिकों की प्रशंसा की थी, जिनके बारे में उन्होंने कहा था कि ‘उन्होंने रूसी लड़ाकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमारी मातृभूमि की रक्षा की।’

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने जनवरी में कहा था कि यूक्रेनी सेना ने कुर्स्क में रूसी सेना के साथ लड़ रहे उत्तर कोरिया के दो सैनिकों को पकड़ा है।

एपी रंजन नरेश

नरेश

See also  अजमेर दरगाह में बुनियादी ढांचा विकास के लिए तैयार की जायेगी कार्ययोजना: अल्पसंख्यक मंत्रालय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles