28.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

अदाणी एयरपोर्ट्स ने कर्ज चुकाने, विस्तार के लिए वैश्विक ऋणदाताओं से 75 करोड़ डॉलर जुटाए

Newsअदाणी एयरपोर्ट्स ने कर्ज चुकाने, विस्तार के लिए वैश्विक ऋणदाताओं से 75 करोड़ डॉलर जुटाए

मंगलुरु, चार जून (भाषा) अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) ने मौजूदा कर्ज के पुनर्वित्तपोषण और अपने हवाई अड्डा नेटवर्क में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय बैंकों के एक गठजोड़ से बाह्य वाणिज्यिक कर्ज (ईसीबी) के जरिये 75 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं।

अदाणी समूह की कंपनी के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि यह वित्तपोषण अबू धाबी बैंक, बार्कलेज पीएलसी और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने मिलकर किया है।

अदाणी समूह ने बताया कि कुल राशि में से 40 करोड़ डॉलर का उपयोग मौजूदा देनदारियों के पुनर्वित्त के लिए किया जाएगा जबकि शेष राशि एएएचएल द्वारा प्रबंधित छह हवाई अड्डों – अहमदाबाद, लखनऊ, मंगलुरु, जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम – के बुनियादी ढांचे के विकास समेत अन्य पूंजीगत व्यय के साथ-साथ गैर-वैमानिकी परिचालन को बढ़ाने के लिए खर्च की जाएगी।

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एएएचएल भारत की सबसे बड़ी निजी हवाई अड्डा परिचालक है। वित्त वर्ष 2024-25 में इसने अपने नेटवर्क पर 9.4 करोड़ यात्रियों को सेवाएं दीं।

इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए एएएचएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुण बंसल ने कहा, “वैश्विक वित्तीय संस्थानों द्वारा हम पर जताया गया भरोसा भारत के विमानन बुनियादी ढांचे के दीर्घकालिक मूल्य को रेखांकित करता है।”

भाषा इन्दु खारी अजय

अजय

See also  कोलगेट-पामोलिव इंडिया का मुनाफा पहली तिमाही में 12 प्रतिशत घटकर 321 करोड़ पर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles