29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया

Newsपंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया

(फाइल फोटो के साथ)

चंडीगढ़, चार जून (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह पहला मौका है जब सशस्त्र संघर्ष में देश की जीत के बारे में बताने के लिए भारतीय प्रतिनिधियों को विदेश भेजा गया है।

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने एक दिन पहले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए सत्तारूढ़ दल पर ‘सिंदूर’ के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाया था। उन्होंने भाजपा से पूछा था कि क्या उसने ‘एक राष्ट्र एक पति’ योजना शुरू की है।

मुख्यमंत्री बुधवार को यहां मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के इस आरोप का जवाब देते हुए कि वह पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं, मान ने पूछा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने घर-घर ‘सिंदूर’ भेजने का अपना फैसला क्यों वापस ले लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा पहली बार हो रहा है कि हमारे प्रतिनिधि विदेश में यह संदेश देने के लिए भेजे गए हैं कि हमने लड़ाई जीत ली है। दरअसल जब कोई (युद्ध) जीतता है तो दुनिया ऐसे भी जान जाती है।’’

भारत ने आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने का अपना संदेश दुनियाभर में पहुंचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों समेत प्रमुख साझेदार देशों में सात बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल भेजे।

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) के हालिया बयान का हवाला देते हुए मान ने कहा, ‘‘अगर सीडीएस ने सिंगापुर में स्वीकार किया है कि (सैन्य टकराव में हमने) विमान गंवाये, लेकिन महत्वपूर्ण यह नहीं है कि कितने, बल्कि यह महत्वपूर्ण है कि वे क्यों खो गए । (लेकिन) मैंने तो ऐसा नहीं कहा है। क्या यह पाकिस्तान की भाषा है?’’

See also  भारत में कर व्यवस्था को और भरोसेमंद बनाने की जरूरत: आईएटीए

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने स्वीकार किया है कि भारत ने पाकिस्तान के साथ हालिया सैन्य टकराव में विमान गंवाये हैं। हालांकि उन्होंने छह भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने के पाकिस्तान के दावे को ‘बिल्कुल गलत’ बताया।

मंगलवार को मान के ‘एक राष्ट्र, एक पति’ वाले बयान पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। भाजपा ने उन पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की विधवाओं का अपमान करने का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री के बयान को ‘अपमानजनक’ बताते हुए बिट्टू ने कहा कि उन्होंने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए लोगों की विधवाओं का ‘अपमान’ किया है। उन्होंने आप नेता से बिना शर्त माफी मांगने की मांग की।

लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में भाजपा द्वारा कथित तौर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर वोट मांगने के बारे में पूछे जाने पर मान ने कहा था, ‘‘(वे) सिंदूर के नाम पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने सिंदूर को मजाक बना दिया है। क्या आपने यह नहीं देखा?’’

उन्होंने पूछा था, ‘‘अगर वे आपके घर (सिंदूर लेकर) आते हैं, तो क्या आप (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी के नाम का सिंदूर लगायेंगे? क्या यह ‘एक राष्ट्र, एक पति’ योजना है?’’

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles