25.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

झारखंड: नदी में डूबे तीन मजदूरों के शव 13 दिन बाद निकाले गए

Newsझारखंड: नदी में डूबे तीन मजदूरों के शव 13 दिन बाद निकाले गए

हजारीबाग, चार जून (भाषा) झारखंड के हजारीबाग जिले में करीब दो सप्ताह पहले एक नदी में डूबे तीन मजदूरों के शव निकाल लिये गये हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मजदूरों की पहचान प्रमोद साव, नौशाद आलम और उमेश कुमार के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया तीनों श्रमिक केरेडारी क्षेत्र के कंडाबेर के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि ये मजदूर खावा नदी के पानी में फिसल गए थे और उनके शव लगभग 100 फुट गहरे एक परित्यक्त कोयला खदान के गड्ढे में फंस गए थे।

उन्होंने बताया कि घटना के 13 दिन बाद, गोताखोर अंततः मंगलवार की रात शव बाहर निकालने में सफल रहे। अधिकारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिये गए हैं।

भाषा अमित रंजन

रंजन

See also  "पुणे में कोविड नियंत्रण में: अजित पवार ने घबराने से किया इनकार, 'वारी' की तैयारियों की समीक्षा"

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles