28.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

दिल्ली: फेफड़ों की टीबी से पीड़ित 22 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत

Newsदिल्ली: फेफड़ों की टीबी से पीड़ित 22 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सांस की नली में संक्रमण और फेफड़ों के तपेदिक से पीड़ित 22 वर्षीय एक महिला की कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई। इस साल राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कारण यह पांचवीं मौत है।

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है और फिलहाल संक्रमितों की संख्या 457 है।

मंत्रालय के अनुसार, महिला को फेफड़े के तपेदिक, सांस की नली में संक्रमण, कोविड निमोनिया समेत कुछ समस्याएं थीं।

सरकारी वेबसाइट पर यह नहीं बताया गया है कि महिला शहर की निवासी थी या उसे यहां किसी स्वास्थ्य सुविधा में भर्ती कराया गया था।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड-19 आंकड़े के अनुसार, भारत में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,302 है।

मंत्रालय के अनुसार केरल में सबसे अधिक संक्रमित हैं। इसके बाद महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली हैं।

पिछले 15 दिन में जान गंवाने वाले चार लोगों में दो बुजुर्ग जबकि दो युवा महिलाएं थीं।

एक आधिकारिक सूत्र ने बुधवार को कहा कि सभी राज्यों को कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑक्सीजन, पृथक बिस्तर, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

भाषा जोहेब अमित

अमित

See also  Assent Expands into Pune, India with Innovation & Technology Center to Drive Leadership in Supply Chain Sustainability Management

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles