29.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

Newsभारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

अंताल्या (तुर्किये), चार जून (भाषा) मधुरा धमनगांवकर ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए कंपाउंड महिला क्वालीफिकेशन दौर में चौथा स्थान हासिल किया जिससे भारतीय टीम को तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में तीसरी वरीयता और क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश मिला ।

तीन साल बाद पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर शानदार वापसी करने वाली मधुरा ने एक व्यक्तिगत स्वर्ण, महिला टीम रजत और मिश्रित टीम कांस्य समेत तीन पदक जीते ।

वह अंताल्या में दक्षिण कोरिया की हान सियुंगियोन से तीन अंक ही पीछे रही ।

शीर्ष चार में रहने से उन्हें व्यक्तिगत कंपाउंड वर्ग में दूसरे दौर में बाय मिला ।

भारत की चिकिता तनीपार्थी 11वें और ज्योति सुरेखा वेन्नम 19वें स्थान पर रहीं ।

पुरूष वर्ग में भारत को टीम स्पर्धा में पांचवां स्थान मिला । ऋषभ यादव 13वें , अभिषेक वर्मा 29वें और ओजस देवताले 34वें स्थान पर रहे ।

रिकर्व वर्ग में पुरूषों के क्वालीफिकेशन वर्ग में धीरज बोम्मदेवरा 13वें, अतनु दास 15वें और पार्थ सालुंके 26वें स्थान पर रहे । भारत को टीम वर्ग में पांचवीं रैंकिंग मिली ।

महिला रिकर्व वर्ग में दीपिका कुमारी 35वें, अंकिता भकत 33वें और सिमरनजीत कौर 54वें स्थान पर रही । भारतीय टीम 12वें स्थान पर रही ।

भाषा मोना

मोना

See also  Why Professional Utilities Is Your Best Choice for EPR Registration & Compliance

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles