22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

अप्रैल में बॉक्साइट, चूना पत्थर, सीसा, जस्ता अयस्क का उत्पादन बढ़ा

Newsअप्रैल में बॉक्साइट, चूना पत्थर, सीसा, जस्ता अयस्क का उत्पादन बढ़ा

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) सरकार ने बुधवार को कहा कि अप्रैल में बॉक्साइट, चूना पत्थर, सीसा और जस्ता अयस्क का उत्पादन बढ़ा है।

अप्रैल 2025-26 के अस्थायी अनुमानों के अनुसार, पिछले वर्ष इसी महीने के की तुलना में इन खनिजों के उत्पादन में लगातार वृद्धि हो रही है।

बॉक्साइट का उत्पादन अप्रैल 2024 के दौरान 18.7 लाख टन से बढ़कर अप्रैल 2025 के दौरान 21.3 लाख टन हो गया, जिसमें 13.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

चूना पत्थर का उत्पादन अप्रैल 2024 के दौरान तीन करोड़ 95.8 लाख टन से बढ़कर अप्रैल 2025 के दौरान चार करोड़ पांच लाख टन हो गया, जिसमें 1.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

सीसा और जस्ता अयस्क का उत्पादन अप्रैल 2024 में 12.4 लाख टन से बढ़कर अप्रैल 2025 के दौरान 12.7 लाख टन हो गया है, जो 2.4 प्रतिशत की वृद्धि है।

अलौह धातु क्षेत्र में, प्राथमिक एल्यूमीनियम उत्पादन अप्रैल में पिछले वित्तवर्ष के इसी महीने के 3.42 लाख टन से बढ़कर 3.47 लाख टन हो गया। इसी अवधि के दौरान, परिष्कृत तांबे का उत्पादन 45 हजार टन से 15.6 प्रतिशत बढ़कर 52 हजार टन हो गया।

भारत दूसरा सबसे बड़ा एल्यूमीनियम उत्पादक है, और परिष्कृत तांबे में शीर्ष 10 उत्पादकों में शामिल है। एल्युमीनियम और तांबे में निरंतर वृद्धि ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, निर्माण, मोटर वाहन और मशीनरी जैसे क्षेत्रों में निरंतर मजबूत आर्थिक गतिविधियों का संकेत देती है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

See also  Divine Blessings in Silver: MMTC-PAMP Launches 99.99%+ Silver Char Dham 20gm Coin Series Honouring India's Spiritual Compass

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles