27.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

बुलेट ट्रेन से कारोबार का पलायन नहीं; हीरा कारोबार, वित्तीय सेवाएं अप्रभावित रहेंगी: फडणवीस

Newsबुलेट ट्रेन से कारोबार का पलायन नहीं; हीरा कारोबार, वित्तीय सेवाएं अप्रभावित रहेंगी: फडणवीस

मुंबई, चार जून (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि बुलेट ट्रेन के माध्यम से गुजरात के साथ बेहतर संपर्क से वित्तीय राजधानी से कारोबार का पलायन नहीं होगा।

फडणवीस ने हीरा व्यापार और वित्तीय सेवाओं के मामले का हवाला देते हुए कंपनियों की प्राथमिकता का जिक्र करते हुए कहा कि वे विकल्प देखने के बाद भी मुंबई में ही बने रहना चाहते हैं।

उन्होंने यहां कहा, ‘‘ऐसा कोई तरीका नहीं है कि इस तरह की संपर्क सुविधा किसी भी कारोबार को खत्म कर दे।’’

फडणवीस ने स्वीकार किया कि सूरत में हीरा बाजार के विकास से मुंबई में हीरा व्यापार के भविष्य को लेकर चिंताएं पैदा हुई हैं। बीकेसी और दक्षिण मध्य मुंबई के कुछ हिस्सों में केंद्रित स्थानीय व्यापार अप्रभावित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों में स्थानीय इकाइयों की कीमतों में 40 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। इसी तरह, वित्तीय सेवाओं के मामले में फडणवीस ने कहा कि बड़ी वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियां मुंबई के ‘बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स’ (बीकेसी) व्यावसायिक जिले में अपना घर बनाना पसंद कर रही हैं।

बोफा सिक्योरिटीज द्वारा आयोजित निवेशक कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि हमें भारत में ‘तालमेल के साथ काम करना’ है, और राज्य एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहे हैं।

भाषा

रमण अजय

अजय

See also  Amity Innovation Incubator's Investor Pitch Day Showcases India's Next Generation of Disruptive Startups

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles