हमीरपुर (उप्र), चार जून (भाषा) हमीरपुर जिले में 28 वर्षीय एक महिला ने अपने घर की छत पर कथित तौर पर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।
पुलिस के अधिकारियों के अनुसार संदेह है कि महिला ने उक्त कदम अवसाद के कारण उठाया। उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार देर रात जिले के मौदहा कस्बे में हुई।
थाना प्रभारी (एसएचओ) उमेश सिंह के अनुसार, मृतक की पहचान शालवी गुप्ता के रूप में हुई है, जो रात के खाने के बाद छत पर अपने कमरे में सोने गई थी। उन्होंने बताया कि आधी रात के आसपास उसने कथित तौर पर खुद को आग लगा ली।
एसएचओ सिंह ने बताया, ‘शालवी का कुछ समय से अवसाद के लिए उपचार किया जा रहा था। घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट में उसने अपनी पुरानी बीमारी को अपने फैसले का कारण बताया।’
सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। भाषा सं जफर अमित
अमित