नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्वदेशी हथियारों ने अपनी ताकत साबित कर दी है और दिखाया है कि वे किसी से कम नहीं हैं।
उन्होंने युद्ध की बदलती प्रकृति पर प्रकाश डाला और कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ हथियार और प्लेटफॉर्म सरकार की प्राथमिकता होगी।
मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद से ऊंचे लक्ष्य रखने और उन्हें हासिल करने के लिए तेजी से काम करने को कहा।
बैठक में एक प्रस्तुति दी गयी, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष में भारत की ताकत पर जोर दिया गया।
एक सूत्र ने बताया कि इस बात पर भी प्रकाश डाला गया कि पाकिस्तान ने स्वयं स्वीकार किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसे भारी क्षति हुई।
सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरू भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। इस घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी है।
भाषा
शुभम सुरेश
सुरेश