पंजाब: सीमा पार से हथियार तस्करी करने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़, दो व्यक्ति गिरफ्तार

0
23

चंडीगढ़, पांच जून (भाषा) पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ सीमा पार से हथियार तस्करी करने वाले मॉड्यूल का पर्दाफाश किया।

उनके पास से पिस्तौल समेत छह अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान तरनतारन निवासी सूरजपाल सिंह और अर्शदीप सिंह के रूप में हुई है।

यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘एक विशिष्ट सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, तरनतारन पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े एक सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर गांव लखना से सूरजपाल सिंह और अर्शदीप सिंह को गिरफ्तार किया तथा छह अत्याधुनिक हथियार बरामद किए।’

डीजीपी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की जांच जारी है।

भाषा

राखी वैभव

वैभव

See also  "दिल्ली में सड़क हादसों से हर दिन चार मौतें, घायलों की संख्या में बढ़ोतरी"

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here