23.2 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

कालाहांडी में तेज रफ्तार बस के ट्रक से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

Newsकालाहांडी में तेज रफ्तार बस के ट्रक से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

भुवनेश्वर, पांच जून (भाषा) ओडिशा के कालाहांडी जिले में बृहस्पतिवार तड़के एक तेज रफ्तार बस के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा कोकसारा थाना क्षेत्र के चारबहाल के पास तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुआ।

उन्होंने बताया कि निजी यात्री बस भुवनेश्वर से नबरंगपुर के उमरकोट जा रही थी। इसी दौरान यह दुर्घटना हुई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।

दमकल कर्मियों ने बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाल लिया है।

घायल यात्रियों को जूनागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा

राखी नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles