27.1 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

अयोध्या: गंगा दशहरा पर राम मंदिर में ‘राजा राम’ और अन्य विग्रहों की प्राण-प्रतिष्ठा हुई

Newsअयोध्या: गंगा दशहरा पर राम मंदिर में ‘राजा राम’ और अन्य विग्रहों की प्राण-प्रतिष्ठा हुई

अयोध्या, पांच जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बृहस्पतिवार को गंगा दशहरा के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आयोजित धार्मिक समारोह में राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के अंदर नवनिर्मित आठ मंदिरों में विग्रहों की स्थापना के साथ-साथ भगवान राम के शाही स्वरूप ‘राजा राम’ की प्राण-प्रतिष्ठा की गई।

वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज के बीच हुआ यह अनुष्ठान इस मंदिर में आयोजित दूसरा प्रमुख प्राण-प्रतिष्ठा समारोह था। इससे पहले, 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में राम लला का अभिषेक किया गया था।

बृहस्पतिवार का यह समारोह ‘अभिजीत मुहूर्त’ के दौरान हुआ। हिंदू पंचांग में इसे सबसे शुभ घड़ियों में से एक माना जाता है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, विग्रहों का अभिषेक सुबह साढ़े छह बजे यज्ञ मंडप में पूजा के साथ शुरू हुआ, जिसके बाद पूर्वाह्न नौ बजे हवन किया गया और फिर सभी मंदिरों में एक साथ अनुष्ठान शुरू हुए।

ट्रस्ट के अनुसार, जिन देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा की गई, उनमें श्री राम दरबार (केंद्रीय स्थापना), शेषावतार, उत्तर-पूर्व (ईशान) कोने में भगवान शिव, दक्षिण-पूर्व (अग्नि) कोने में भगवान गणेश, दक्षिणी शाखा में भगवान हनुमान, दक्षिण-पश्चिम कोने में सूर्य देव, उत्तर-पश्चिम (वायव्य) कोने में देवी भगवती और उत्तरी शाखा में देवी अन्नपूर्णा शामिल हैं।

श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के न्यासी अनिल मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि यह समारोह देश के विभिन्न हिस्सों से आए धार्मिक विद्वानों की भागीदारी में वैदिक परंपराओं के अनुरूप संपन्न हुआ।

उन्होंने कहा, “गंगा दशहरा का दिन एक नयी शुरुआत का प्रतीक होगा। यह वह पल होगा, जब सदियों की तपस्या, संघर्ष और आस्था का फल मूर्त रूप में प्रकट होगा।”

See also  A New Era for MSMEs: DTX by KredX Signs Pivotal MoU with Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises, Government of India

समारोह के दौरान स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों का मंदिर परिसर में तांता लगा रहा। इस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा खासी चाक-चौबंद थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “अयोध्या के चारों ओर त्रि-स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित सुरक्षा कर्मियों के साथ-साथ ड्रोन रोधी तकनीक, सीसीटीवी कैमरे और उन्नत निगरानी प्रणाली तैनात की गई है।”

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का दूसरा उत्सव आज अयोध्या में संपन्न हुआ। राम राज्य की ओर एक कदम।”

अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम ने कहा, “गंगा दशहरा पर किया गया कोई भी शुभ कार्य कई गुना फल देता है। शायद यही वजह है कि राम मंदिर ट्रस्ट ने राजा राम के अभिषेक के लिए इस दिन को चुना।”

अयोध्या में रसिक निवास मंदिर के मुख्य पुजारी महंत रघुवर शरण ने समारोह से पहले ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “इस साल गंगा दशहरा ऐतिहासिक होगा, क्योंकि 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद भगवान राम के ‘राजा राम’ स्वरूप को अयोध्या में राम मंदिर की पहली मंजिल पर औपचारिक रूप से प्रतिष्ठापित किया जाएगा।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में अपने आवास पर विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद अयोध्या पहुंचे। वहां उन्होंने राम मंदिर में पूजा-अर्चना की, पहली मंजिल पर ‘राम दरबार’ के दर्शन किए और पास के हनुमानगढ़ी मंदिर भी गए।

योगी ने सुबह ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “प्रभु श्रीराम की पावन जन्मभूमि अयोध्या धाम में आज श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर श्रीराम दरबार सहित अष्ट देवालयों में पवित्र देव विग्रहों की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए आयोजित कार्यक्रम का साक्षी बनने का परम सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। यह पावन अवसर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की नूतन अभिव्यक्ति है। सियावर श्री रामचंद्र की जय!”

See also  सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक ने भारत-भूटान सीमा पर सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की

भाषा

सं. सलीम नरेश पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles