26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

बेंगलुरु भगदड़ : ज्यादातर घायलों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, भर्ती मरीज खतरे से बाहर

Newsबेंगलुरु भगदड़ : ज्यादातर घायलों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, भर्ती मरीज खतरे से बाहर

बेंगलुरु, पांच जून (भाषा) आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की जीत का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुटने के बाद बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बुधवार को मची भगदड़ में घायल ज्यादातर लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। अस्पताल प्राधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

प्राधिकारियों ने बताया कि कुछ घायलों का इलाज अभी भी जारी है, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं।

बेंगलुरु के बोरिंग एंड लेडी कर्जन हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक टी केंपाराजू ने बताया कि अस्पताल में भर्ती 10 में से आठ मरीजों को छुट्टी दे दी गई है, जबकि दो अन्य का इलाज अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़ में घायल कुल 18 मरीजों का इलाज किया गया।

केंपाराजू ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनके अस्पताल में लाए जाने वाले ज्यादातर मरीजों को मामूली खरोंच, सांस लेने में तकलीफ और घबराहट की शिकायत थी।

उन्होंने कहा, “हमारे अस्पताल में दो मरीजों का इलाज अभी भी जारी है। इनमें से एक की पैर की हड्डी टूट गई है, जबकि दूसरा 14 वर्षीय किशोर है, जिसे मामूली चोट आई है। पर चूंकि, चोट उसकी दाहिनी आंख के पास है, इसलिए उसे निगरानी में रखा गया है।”

किशोर की मां फरहीन ने बताया कि उसके बेटे को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। फरहीन ने कहा कि उसका बेटा डरा हुआ है और वह अभी भी समझ नहीं पा रहा है कि आखिर हुआ क्या था।

किशोर के चाचा नवाज ने बताया कि परिजनों को इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि वह आरसीबी की जीत के जश्न में शामिल होने के लिए जा रहा है।

See also  RenewSys Signs 700 MW POE Encapsulant Agreement with Kosol Energie

नवाज ने कहा, “उसने हमें सिर्फ इतना बताया था कि वह अपने दोस्तों के साथ घूमने जा रहा है। ऐसा लगता है कि वह चिन्नास्वामी स्टेडियम की ओर जा रहा था, तभी वह गिर गया और बेहोश हो गया। हमें अस्पताल से फोन आया कि उसे वहां भर्ती कराया गया है।”

वैदेही सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल के प्रवक्ता ने बताया कि भगदड़ के बाद अस्पताल में कुल 16 मरीज लाए गए थे, जिनमें से चार को मृत घोषित कर दिया गया था, जबकि 12 अन्य को भर्ती कर लिया गया था।

प्रवक्ता के मुताबिक, 10 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि दो अन्य को निगरानी में रखा गया है।

अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि दोनों मरीजों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन वे गहरे सदमे में हैं और तंत्रिका तंत्र विभाग ने उन्हें निगरानी में रखा है।

भाषा पारुल नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles