21.3 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

दिल्ली के नंद नगरी में मुठभेड़ के बाद डकैती, हत्या के मामलों में वांछित अपराधी गिरफ्तार

Newsदिल्ली के नंद नगरी में मुठभेड़ के बाद डकैती, हत्या के मामलों में वांछित अपराधी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) डकैती और हत्या के कई मामलों में वांछित 22 वर्षीय एक अपराधी को दिल्ली के उत्तर-पूर्वी नंद नगरी इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान सुहैल उर्फ ​​चिकना उर्फ ​​छप्पर के रूप में हुई है और उसे बुधवार देर रात उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब उसने नंद नगरी के ए-ब्लॉक स्थित जिला पार्क के पास गश्त कर रही पुलिस टीम पर कथित तौर पर गोलियां चलाईं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “करीब 10:30 बजे पुलिस टीम को सुहैल की इलाके में मौजूदगी की सूचना मिली थी। जब टीम वज़ीराबाद रोड फ्लाईओवर के सामने स्थित जिला पार्क के उत्तरी हिस्से में पहुंची, तो एक संदिग्ध युवक दिखा। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन उसने गोलीबारी शुरू कर दी।”

पुलिस ने पहले आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन उसने दोबारा गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में सुहैल के दाहिने पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे काबू कर लिया और उसके पास से एक पिस्तौल व दो खोखे बरामद किए।

नंद नगरी पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहित (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के साथ-साथ सशस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। अपराध और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीमों को निरीक्षण के लिए बुलाया गया और घायल आरोपी को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया, ‘पूछताछ के दौरान पता चला कि सुहैल दरियागंज रोड पुलिस थाने में दर्ज डकैती और हत्या के एक मामले और ज्योति नगर पुलिस थाने में दर्ज डकैती के एक अन्य मामले में वांछित है। वह पहले भी डकैती और चोरी के दो अन्य आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।’

पुलिस ने बताया कि अन्य आपराधिक गतिविधियों में उसकी संलिप्तता का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

भाषा राखी प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles