20.5 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

हैदराबाद के चिकित्सक को हृदय छेद बंद करने के अभिनव उपकरण के लिए मिला अमेरिकी पेटेंट

Newsहैदराबाद के चिकित्सक को हृदय छेद बंद करने के अभिनव उपकरण के लिए मिला अमेरिकी पेटेंट

हैदराबाद, पांच जून (भाषा)हैदराबाद के एक चिकित्सक को बच्चों और वयस्कों दोनों के हृदय के छेद को बंद करने के लिए डिजाइन किए गए अभिनव चिकित्सा उपकरण के लिए अमेरिका का पेटेंट प्राप्त हुआ है।

हैदराबाद स्थित रेनबो चिल्ड्रेन्स हार्ट इंस्टीट्यूट के बाल हृदय रोग विभाग के प्रमुख एवं वरिष्ठ चिकित्सक नागेश्वर राव कोनेटी को केओएनएआर-एमएफ (मल्टीफंक्शनल)ओक्लुडर के लिए पेटेंट प्राप्त हुआ है।

रेनबो अस्पताल द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि अमेरिकी पेटेंट से पहले कोनेटी को 2021 और 2023 के बीच भारत, यूरोप, यूरो-अफ्रीकी देशों और दक्षिण कोरिया में पेटेंट से प्राप्त हो चुका है।

विज्ञप्ति के मुताबिक केओएनएआर-एमएफ ओक्लुडर विभिन्न प्रकार के हृदय संबंधी विकारों को ठीक करने के लिए एकल, अनुकूलनीय समाधान प्रदान करता है, जिसमें पेरीमेम्ब्रेंस और मस्कुलर वेंट्रीकुलर सेप्टल डिफेक्ट (वीएसडी), शल्य चिकित्सा के बाद बचे हुए दोष, कोरोनरी आर्टेरियोवेनस फिस्टुला, सिलेक्टेड एओर्टोपल्मोनरी विंडो, पैरावाल्वुलर लीक और सिस्टमिक-टू-पल्मोनरी आर्टरी कोलेटरल शामिल हैं।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles