23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

मैं कभी रोड शो का समर्थक नहीं था, 2007 में भी इसके पक्ष में नहीं था: गौतम गंभीर

Newsमैं कभी रोड शो का समर्थक नहीं था, 2007 में भी इसके पक्ष में नहीं था: गौतम गंभीर

मुंबई, पांच जून (भाषा) भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की आईपीएल खिताबी जीत के समारोह के आयोजन में शामिल सभी लोगों की बृहस्पतिवार को कड़ी आलोचना की। इस समारोह के दौरान मची भगदड़ के कारण 11 प्रशंसकों की मौत हो गई थी।

कोलकाता में दो आईपीएल खिताब जीतने वाले समारोहों और भारत के 2007 टी20 विश्व कप जीतने के अभियान का हिस्सा रहे गंभीर ने सभी से ‘जिम्मेदार नागरिक’ बनने और लोगों के इसके लिए तैयार नहीं होने की स्थिति में ऐसे समारोह का आयोजन नहीं करने का आग्रह किया।

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम के रवाना होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गंभीर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कभी रोड शो के पक्ष में नहीं था। यहां तक ​​कि 2007 में भी मैं इसके पक्ष में नहीं था। इसे बंद दरवाजे के पीछे या स्टेडियम में करें। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में ऐसा कुछ नहीं होगा।’’

गंभीर ने इस पर टिप्पणी नहीं की कि इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं या क्या पिछले कुछ वर्षों में प्रशंसकों की प्रकृति बदल गई है।

भारत के मुख्य कोच ने कहा, ‘‘हमें हर पहलू में जिम्मेदार नागरिक होने की जरूरत है, चाहे वह फ्रेंचाइजी हो या नहीं। अगर हम रोड शो करने के लिए तैयार नहीं थे तो हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था। आप 11 लोगों को नहीं खो सकते।’’

भाषा

सुधीर आनन्द

आनन्द

See also  चीन में विश्व खेलों में भाग लेने के बाद इटली के खिलाड़ी माटिया डेबर्टोलिस का निधन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles