23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

मंहगा बैठने के कारण सरसों तेल-तिलहन में गिरावट

Newsमंहगा बैठने के कारण सरसों तेल-तिलहन में गिरावट

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) सोयाबीन और पामोलीन तेल से मंहगा बैठने के कारण घरेलू बाजार में बृहस्पतिवार को सरसों की मांग प्रभावित होने से सरसों तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट देखने को मिली। वहीं पैसों की तंगी के कारण आयातकों द्वारा आयातित सोयाबीन डीगम तेल की बिक्री लागत से कम दाम पर करने से सोयाबीन तेल कीमतों में भी गिरावट आई।

दूसरी ओर सुस्त और सुस्त कारोबार के बीच मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम पूर्वस्तर पर स्थिर बने रहे।

मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट का रुख रहा जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में सुधार का रुख है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि सरकार की ओर से सहकारी संस्थाएं मध्य प्रदेश सहित कुछ अन्य राज्यों में भी सरसों के पुराने स्टॉक की बिक्री के बारे में सोच रही है। सरसों के आगे का रुख इस बिक्री से भी तय होगा। सरसों के थोक दाम सोयाबीन और पामोलीन से 20-25 रुपये किलो अधिक बैठता है जिसकी वजह से इसकी मांग कुछ कमजोर है जो सरसों तेल-तिलहन में गिरावट आने का मुख्य कारण है। गिरावट रहने के बावजूद अभी भी सरसों के हाजिर दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से अधिक ही हैं।

उन्होंने कहा कि आयातक पैसों की तंगी और बैंकों का ऋणसाख पत्र को बनाये रखने की मजबूरी में, आयातित तेल को लागत से कम दाम पर बेच रहे हैं जिस वजह से सोयाबीन तेल कीमतों में भी गिरावट रही।

सूत्रों ने कहा कि पाम-पामोलीन का दाम सोयाबीन के आसपास यानी मंहगा बना हुआ है और इस दाम पर मांग बढ़ना मुश्किल ही है। जब सोयाबीन सस्ता है तो पाम-पामोलीन कौन खरीदेगा। सुस्त एवं नीरस कारोबार जैसी इस स्थिति के कारण पाम-पामोलीन सहित मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तिलहन और बिनौला तेल के दाम पूर्वस्तर पर बंद हुए।

See also  Club Med Celebrates Its 75th Anniversary: Delivering the Essence of 'L'Esprit Libre' with a Global Vision

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,625-6,675 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 5,650-6,025 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,650 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,210-2,510 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,850 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,460-2,560 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,460-2,595 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,350 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,525 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,200 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,350 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,250 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,425-4,475 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,175-4,225 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles