कोटा, पांच जून (भाषा) राजस्थान के झालावाड़ जिले में चंबल नदी में एक नाव पलट गई, जिसमें 20 वर्षीय महिला की डूबकर मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य लोग बच गए।
पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार शाम को हुई जब रणजीत वाल्मीकि अपनी पत्नी साधना, अपनी भाभी और अपनी भतीजी के साथ नदी पार करके अपने गांव जा रहा था।
गंगधार के थाना प्रभारी अमरनाथ जोगी ने बताया कि नदी के बीच में नाव का लकड़ी का एक तख्ता टूट गया और नाव पलट गई। रणजीत को तैरना आता था इसलिए वह अपनी भतीजी को बचाने में सफल रहा और तैर कर किनारे पर आ गया। उसकी भाभी को भी थोड़ी बहुत तैराकी आती थी इसलिए वह बचाव दल के आने तक खुद को बचाए रखने में सफल रही। हालांकि, साधना को तैरना नहीं आता था और वह डूब गई।
राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने बृहस्पतिवार सुबह साधना का शव बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रणजीत और साधना की शादी तीन महीने पहले ही हुई थी और वे जोधपुर में दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम कर रहे थे। वे अपने रिश्तेदारों से मिलने घर आए थे।
उन्होंने कहा कि बड़ी नाव उपलब्ध नहीं होने पर रणजीत ने ऐसी नाव में नदी पार करने का फैसला किया जिसकी क्षमता केवल दो लोगों की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा
सं, पृथ्वी, रवि कांत
रवि कांत