27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने 28,084 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास किया

Newsओडिशा के मुख्यमंत्री ने 28,084 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास किया

भुवनेश्वर, पांच जून (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बृहस्पतिवार को कुल 28,084 करोड़ रुपये की लागत वाली 12 औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

इन परियोजनाओं से 15,455 रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।

ये परियोजनाएं गोपालपुर, छत्रपुर, बुगुडा और बारापल्ली क्षेत्रों में टाटा सेज (विशेष आर्थिक क्षेत्र) में स्थित हैं।

माझी ने इस अवसर पर कहा कि ये परियोजनाएं रोजगार प्रदान करेंगी और बुनियादी ढांचे, नवाचार व अवसरों के माध्यम से स्थानीय समुदायों का उत्थान करेंगी।

उन्होंने कहा, “हम विश्व पर्यावरण दिवस पर सतत, पर्यावरण अनुकूल विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत दृष्टिकोण से प्रेरित होकर ओडिशा की डबल इंजन सरकार उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और कौशल विकास के माध्यम से समावेशी विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है।”

माझी ने कहा कि इस वर्ष जनवरी में ‘उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा’ सम्मेलन के बाद पांच महीनों के भीतर 1.5 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की गई हैं, जिससे 90,000 नौकरियों का सृजन हुआ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोपालपुर बंदरगाह एक प्रमुख प्रवेश द्वार के रूप में उभर रहा है।

टाटा स्टील सेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मणिकांत नाइक ने कहा, “इन परियोजनाओं का शिलान्यास गोपालपुर औद्योगिक पार्क (जीआईपी) के विकास में एक महत्वपूर्ण चरण का प्रतीक है। यह जीआईपी में विकसित अनुकूल औद्योगिक वातावरण को दर्शाता है, जिसका उद्देश्य नवाचार और दीर्घकालिक निवेश को प्रोत्साहित करना है। हमारी टीम के ठोस प्रयास, मजबूत उद्योग साझेदारी और सरकार के निरंतर समर्थन से इस उपलब्धि को हासिल करने में सहायक रहे हैं।”

See also  निशानेबाजी खेल को लोकप्रिय बनाने में भारत की बड़ी भूमिका : आईएसएसएफ प्रमुख रोस्सी

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles