24.3 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

असम के मुख्यमंत्री हिमंत ने लवलीना मुक्केबाजी अकादमी का उद्घाटन किया

Newsअसम के मुख्यमंत्री हिमंत ने लवलीना मुक्केबाजी अकादमी का उद्घाटन किया

गुवाहाटी, पांच जून (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन युवाओं के लिए एक आदर्श हैं और उम्मीद है कि वह कई और लोगों को मुक्केबाजी को एक व्यावहारिक करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करेंगी।

मुख्यमंत्री हिमंत ने उत्तरी गुवाहाटी में लवलीना की अकादमी का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘असम के उभरते मुक्केबाजों के पास अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक नई जगह है (लवलीना मुक्केबाजी अकादमी) जो आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं से सुसज्जित है और यह हमारे युवाओं को अगले स्तर के लिए तैयार करेगी।’’

उन्होंने कहा कि अकादमी उभरती प्रतिभाओं का निखारेगी और राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी।

हिमंत ने कहा कि राज्य का खेल विभाग छात्रावास सहित बुनियादी ढांचे के विकास के लिए दो करोड़ रुपये देगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अकादमी में शुल्क ‘केवल 500 रुपये रखा गया है’ और यह निर्णय यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है कि प्रत्येक महत्वाकांक्षी खिलाड़ी प्रशिक्षण ले सके और अपने सपनों को पूरा कर सकें।

हिमंत ने कहा, ‘‘अन्य खेलों के साथ-साथ मुक्केबाजी भी एक व्यावहारिक करियर विकल्प है और हम युवाओं को खेलों में अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से प्रोत्साहित करते हैं।’’

उन्होंने यह भी कहा कि असम सरकार एक प्रमुख बुनियादी ढांचे के विकास के हिस्से के रूप में दो हजार से अधिक खिलाड़ियों को समायोजित करने के लिए आवासीय छात्रावासों का निर्माण करने की योजना बना रही है और इसका विवरण जल्द ही दिया जाएगा।

हिमंत ने कहा, ‘‘ये छात्रावास भोजन से लेकर आवास तक सभी तरह की सहायता प्रदान करेंगे जिससे कि खिलाड़ी पूरी तरह से अपने प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित कर सकें।’’

भाषा आनन्द सुधीर

आनन्द

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles