27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

मप्र: जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए कांग्रेस ने की पर्यवेक्षकों की घोषणा

Newsमप्र: जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए कांग्रेस ने की पर्यवेक्षकों की घोषणा

भोपाल, पांच जून (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भोपाल दौरे के दो दिनों के भीतर ही कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए बृहस्पतिवार को प्रदेश स्तरीय पर्यवेक्षकों की घोषणा कर दी।

कांग्रेस पार्टी ने हर जिले के तीन-तीन प्रदेश स्तरीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं, जो केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ मिलकर जिलाध्यक्षों के नाम की सिफारिश करेंगे।

कांग्रेस की ओर से जारी सूची के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को दो अन्य नेताओं के साथ मंदसौर जिले का जबकि राज्य विधानसभा में नेता विपक्ष उमंग सिंघार को बालाघाट जिले का पर्यवेक्षक बनाया गया है।

राज्य सरकार के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता अजय सिंह ‘राहुल’ को जबलपुर, विधायक आरिफ मसूद को नरसिंहपुर, पूर्व मंत्री पी सी शर्मा को रायसेन, पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधो को बुरहानपुर और महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा को खंडवा जिले का पर्यवेक्षक बनाया गया है।

राहुल गांधी ने तीन जून को भोपाल में पार्टी के ‘संगठन सृजन अभियान’ की शुरुआत की थी।

इस अभियान के जरिए कांग्रेस की कोशिश भविष्य की राजनीतिक लड़ाइयों के लिए संगठन को नए सिरे से तैयार करना और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करना है।

इस अभियान के पहले कदम के रूप में कांग्रेस ने जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले नेताओं को जिलाध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने के लिए केंद्र और राज्य स्तर पर पर्यवेक्षकों की तैनाती की है।

कांग्रेस ने एक बयान में कहा, ‘अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत मध्यप्रदेश में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के मकसद से केंद्रीय पर्यवेक्षकों के सहयोग एवं समन्वय के लिए प्रदेश स्तरीय पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए हैं।’

See also  ATALUP - Building Atal Tinkering Lab-Ready Schools

वरिष्ठ नेता लाखन सिंह को मुरैना, सज्जन वर्मा को खरगोन, आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को शाजापुर, फूल सिंह बरैया को राजगढ़ और पूर्व मंत्री बाला बच्चन को इंदौर का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार पूर्व मंत्री गोविंद सिंह को दो अन्य नेताओं के साथ अशोकनगर, विधायक प्रियव्रत सिंह को भिंड, राजकुमार पटेल को ग्वालियर शहर, कमलेश्वर पटेल को दतिया और वरिष्ठ नेता राकेश सिंह चौधरी को सागर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भाषा ब्रजेन्द्र अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles