24.3 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

ट्रंप ने कर विधेयक पर मस्क की आलोचना पर निराशा जताई

Newsट्रंप ने कर विधेयक पर मस्क की आलोचना पर निराशा जताई

वाशिंगटन, पांच जून (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पूर्व समर्थक और सलाहकार एलन मस्क के रुख को लेकर बृहस्पतिवार को अपनी ‘निराशा’ जाहिर की।

दिग्गज कंपनी टेस्ला एवं सोशल मीडिया मंच एक्स के प्रमुख मस्क ने ट्रंप के हस्ताक्षर वाले एक विधेयक की आलोचना की है।

मस्क ने सोशल मीडिया पर ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल’ विधेयक की वजह से संघीय घाटा बढ़ने की आशंका जताई है।

ट्रंप ने मस्क के इस आलोचनात्मक रुख पर कहा कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क को अब भी व्हाइट हाउस की याद सता रही है।

उन्होंने मस्क को ‘ट्रंप डिरेंजमेंट सिंड्रोम’ हो जाने का जिक्र भी किया। इस बयान के जरिये वह मस्क की मनोस्थिति पर सवाल उठा रहे थे।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस स्थित अपने कार्यालय ‘ओवल ऑफिस’ में संवाददाताओं की मौजूदगी में मस्क के साथ अपने मतभेद पर चर्चा की।

इस घटनाक्रम से ट्रंप और मस्क के बीच संबंधों में खटास बढ़ने का अंदेशा है। कुछ दिन पहले तक ट्रंप के प्रबल समर्थक और उनके प्रशासन में सलाहकार रह चुके मस्क अब सार्वजनिक रूप से उनकी नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं।

मस्क को ट्रंप ने अपने दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल में सरकारी खर्चों में कटौती के लिए गठित विभाग में नियुक्त किया था। लेकिन मस्क ने अपने कदमों को लेकर विवाद बढ़ने के बाद हाल ही में पद छोड़ दिया।

एपी प्रेम प्रेम रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles