24.3 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

भारत की संपर्क पहल प्रभावी, सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए : माकपा सांसद

Newsभारत की संपर्क पहल प्रभावी, सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए : माकपा सांसद

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सांसद जॉन ब्रिटास ने बुधवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अपना संदेश देने के लिए विभिन्न देशों में भारत का संपर्क अभियान प्रभावी रहा है। उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े घटनाक्रमों पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की विपक्ष की मांग दोहराई।

ब्रिटास जद(यू) सांसद संजय झा की अध्यक्षता वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, जिसने जापान, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर और मलेशिया का दौरा किया था।

‘पीटीआई-भाषा’ के साथ एक साक्षात्कार में, केरल से राज्यसभा सदस्य ने जोर देकर कहा कि विपक्ष की भागीदारी के बिना प्रतिनिधिमंडल उतने प्रभावी नहीं होते, जितने कि अंत में साबित हुए।

ब्रिटास ने कहा, “कुल मिलाकर प्रतिक्रिया अच्छी रही। हम भारत का संदेश प्रभावी ढंग से दे पाए कि आतंकवाद एक ऐसी चीज है जिसके खिलाफ हर देश को एकजुट होकर काम करना चाहिए। और यह ऐसा कुछ नहीं है जिसे सिर्फ एक देश तक सीमित रखा जाना चाहिए, क्योंकि आतंकवाद के नए दोस्त और नए दुश्मन हो सकते हैं।”

उन्होंने कहा, “मैंने यही अनुभव किया है। इसलिए, इस संकट की घड़ी में, इस खतरे की घड़ी में, इन सभी देशों का यह दायित्व या कर्तव्य है कि वे भारत का समर्थन करें। यह संदेश सहजता से पहुंचा दिया गया।”

माकपा नेता ने दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ भारत के दीर्घकालिक सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंधों पर प्रकाश डाला और कहा कि देश की उनके साथ समृद्ध साझेदारी है।

भाषा प्रशांत सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles