22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में मुरादाबाद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सेल्फी प्वाइंट शुरू किया गया

Newsभारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में मुरादाबाद में 'ऑपरेशन सिंदूर' सेल्फी प्वाइंट शुरू किया गया

मुरादाबाद,पांच जून (भाषा) भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी और बलिदान को प्रतिकात्मक सम्मान देते हुए, मुरादाबाद नगर निगम ने पीलीकोठी चौराहे पर ऑपरेशन सिंदूर विषय पर एक अनूठा सेल्फी प्वाइंट शुरू किया है।

यह पहल, व्यापक जन जागरूकता और सौंदर्यीकरण अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य नागरिकों, विशेषकर युवाओं में देशभक्ति को बढ़ावा देना है।

इस प्रयास के तहत, दिल्ली रोड पर सर्किट हाउस के पास और कई सड़क डिवाइडर पर ऑपरेशन सिंदूर को दर्शाते आकर्षक पोस्टर लगाए गए हैं।

सेल्फी स्थल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक कटआउट भी लगाया गया है। इसके नीचे एक संदेश लिखा है: ‘भारत को अपने नायकों पर गर्व है।’

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने कहा कि इस पहल का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया है और यह राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करने में सफल रही है। उन्होंने कहा, ‘यह भारत के रक्षा बलों के समर्पण और वीरता को याद करने का एक प्रतीकात्मक संकेत है।’

उन्होंने कहा कि सेल्फी पॉइंट न केवल तस्वीरों के लिए एक स्थल के रूप में कार्य करता है, बल्कि भारतीय सैनिकों के साहस और सेवा का एक दृश्य अनुस्मारक भी है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से, प्रशासन नागरिकों को सशस्त्र बलों की भावना और राष्ट्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से जोड़ना चाहता है।

कश्मीर घाटी के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज़्यादातर पर्यटक थे।

See also  दिल्ली में हुमायूं का मकबरा पूरी तरह से ठीक स्थिति में: एएसआई

भाषा सं जफर अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles