वाशिंगटन, छह जून (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी वाशिंगटन और बीजिंग के बीच अगले दौर की व्यापार वार्ता के लिए सोमवार को लंदन में चीनी प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करेंगे।
यह बैठक बृहस्पतिवार को ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच फोन पर बातचीत के बाद होगी। इस बातचीत को अमेरिकी राष्ट्रपति ने ‘बहुत सकारात्मक’ बताया था। दोनों देश सीमा शुल्क और दुर्लभ पृथ्वी खनिजों की वैश्विक आपूर्ति पर गतिरोध तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट, वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर व्यापार वार्ता में अमेरिकी पक्ष का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ट्रंप ने शुक्रवार दोपहर अपने सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट किया, ‘‘बैठक बहुत अच्छी होनी चाहिए।’’
एपी अमित सुरेश
सुरेश