28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

रूसी ड्रोन, मिसाइलों ने यूक्रेन के पूर्वी शहर खारकीव को निशाना बनाया; तीन लोगों की मौत: अधिकारी

Newsरूसी ड्रोन, मिसाइलों ने यूक्रेन के पूर्वी शहर खारकीव को निशाना बनाया; तीन लोगों की मौत: अधिकारी

कीव, सात जून (एपी) रूस ने यूक्रेन के खारकीव शहर को निशाना बनाकर शनिवार को ड्रोन और मिसाइल से बड़े पैमाने पर हमले किए, जिनमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रूसी बमबारी में घातक हवाई ‘ग्लाइड बम’ भी इस्तेमाल किए गए।

यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार, रूस ने 215 मिसाइल और ड्रोन से हमले किए तथा यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली ने 87 ड्रोन और सात मिसाइल को मार गिराया एवं उन्हें निष्क्रिय कर दिया।

यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि यूक्रेन के कई अन्य क्षेत्र भी प्रभावित हुए हैं, जिनमें दोनेत्स्क, द्निप्रोपेत्रोव्स्क, ओदेसा और तेरनोपिल शहर शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘रूस द्वारा की जा रही हत्याओं और विनाश को रोकने के लिए मॉस्को पर अधिक दबाव बनाने की आवश्यकता है तथा यूक्रेन को मजबूत करने के लिए और अधिक कदम उठाने की भी आवश्यकता है।’’

इन हमलों को लेकर रूस ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।

खारकीव के मेयर इगोर तेरेखोव ने बताया कि हमले में 18 अपार्टमेंट इमारत और 13 आवास क्षतिग्रस्त हुए हैं।

तेरेखोव ने बताया कि फरवरी 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर किए गए आक्रमण के बाद से यह शहर पर किया गया ‘‘सबसे शक्तिशाली हमला’’ था।

खारकीव के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने बताया कि शहर के दो जिलों में तीन मिसाइल, पांच हवाई ग्लाइड बम और 48 ड्रोन से हमला किया गया।

उन्होंने बताया कि घायलों में दो बच्चे और 14 साल की किशोरी भी शामिल हैं।

See also  SOUL Festival Announces its Third Chapter - 9th to 13th October at Soneva Fushi

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हमलों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य लोग घायल हो गए।

इससे एक दिन पहले भी रूस ने भीषण बमबारी कर छह यूक्रेनी क्षेत्रों पर हमला किया गया था जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी तथा लगभग 80 अन्य घायल हुए थे।

एपी सिम्मी सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles