31.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

अक्षय कुमार अभिनीत ‘हाउसफुल-5’ ने पहले ही दिन 24.35 करोड़ रुपये की कमाई की

Newsअक्षय कुमार अभिनीत ‘हाउसफुल-5’ ने पहले ही दिन 24.35 करोड़ रुपये की कमाई की

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, नाना पाटेकर और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज अभिनीत फिल्म ‘हाउसफुल-5’ ने पहले दिन ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 24.35 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी।

‘हाउसफुल-5’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, जैकी श्रॉफ, रितेश देशमुख, फरदीन खान और संजय दत्त ने भी भूमिका निभाई है।

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म निर्माण कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन ‘दोस्ताना’ का निर्देशन कर चर्चा में आए तरुण मनसुखानी ने किया है।

नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘हाउसफुल की शुरुआत 24.35 करोड़ रुपये के साथ।’’

यह फिल्म ‘हाउसफुल’ श्रृंखला की पांचवी फिल्म हैं। सबसे पहले, ‘हाउसफुल’ नाम से फिल्म 2010 में प्रदर्शित हुई थी। इसके बाद क्रमश: इसकी श्रृंखला 2012, 2016 और 2019 में आई थी।

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष

सुभाष

See also  Delta Exchange Launches “Trackers”: A Game-Changing Alternative to Spot Crypto Trading

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles