23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

बोलेरो गाड़ी ईंट के चट्टे से टकराई, दो की मृत्यु, दो घायल

Newsबोलेरो गाड़ी ईंट के चट्टे से टकराई, दो की मृत्यु, दो घायल

सुलतानपुर, सात जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के थाना धनपतगंज क्षेत्र के पैरौं सरैया गांव में शुक्रवार देर रात एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर ईंटों के चट्टे से टकरा गया जिससे चालक अरविंद (29) की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि बोलेरो में सवार शुभम (27) ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वाहन में सवार राजेंद्र प्रसाद (50) और रवि (16) गंभीर रूप से घायल हैं और दोनों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

उन्होंने बताया कि बोलेरो में सवार ये लोग अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र के नेवादा गांव जा रहे थे। प्रथम दृष्टया इस दुर्घटना की वजह चालक को नींद आना प्रतीत होता है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा सं राजेंद्र खारी रंजन

रंजन

See also  Oberoi Realty Ltd. Recognised Among India's Best Companies to Work For 2025 by Great Place to Work®

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles